Animal: 'काश आज ऋषि जी यहां होते', एनिमल में बेटे रणबीर की परफॉर्मेंस देख भावुक हुई नीतू कपूर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर फिल्म एनिमल में अपने पुत्र रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस देखकर भावुक हो गयी। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर,अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। 

insta

फिल्म एनिमल रिलीज हो गयी है। 'एनिमल' में बेटे रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस देख नीतू कपूर भावुक हो गयी। नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लंबे बालों में वह दिख रहे हैं।

नीतू कपूर ने तस्वीर शेयर कर लिखा-'काश आज ऋषि कपूर जी यहां होते!' यकीनन आज यदि रणबीर के पापा ऋषि कपूर जिंदा होते तो अपने लाडले की इस सफलता पर उनकी खुशी का ठिकाना न होती क्योंकि इस बार बेटे ने अपनी ही फिल्मों का नहीं बल्कि अपने पापा कि फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

ये भी पढ़ें:- VIDEO : शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का गाना 'फस जाईब दोसरा से' रिलीज 

संबंधित समाचार