कासगंज: अब स्कूलों के डाटा में दर्ज होगा नौनिहालों का ब्लड ग्रुप
बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, अभिभावक ब्लड ग्रुप की जांच में जुटे
कासगंज, अमृत विचार। नौनिहालों का ब्लड ग्रुप अब बेसिक शिक्षा विभाग के यू-डायस डाटा में फीड हो सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है। स्कूलों में हर नौनिहालों का ब्लड ग्रुप दस्तावेजों में दर्ज किया जा रहा है। इसके पीछे मंशा है कि जरूरत पड़ने पर विद्यार्थियों को यू-डायस पोर्टल की मदद से रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा।
शासन ने यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (यू-डाइस) पर अब बच्चे के रक्त समूह एवं लंबाई भी अंकित कराई जाएगी। इसके लिए स्कूलों से निर्देश मिलने के बाद अभिभावक अपने बच्चों के रक्त समूह की जांच कराने के लिए लैब की ओर दौड़ने लगे हैं। जिले के लगभग 2400 माध्यमिक तथा परिषदीय सहित विभिन्न बोर्डों के स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में लगभग 3.50 लाख बच्चे शिक्षारत है। शासन से स्कूलों में प्रवेश के लिए होने वाले फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए यूनिक आईडी तैयार करने की व्यवस्था लागू कर दी। जिसमें अभी तक बच्चे का नाम, पता, माता पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर ही लिया जा रहा था, लेकिन अब इसमें नई व्यवस्था लागू की गई है।
इस वर्ष शासन के निर्देश पर अब उनका रक्त समूह, लंबाई भी यू-डाइस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो बच्चों को कभी खून की जरूरत पड़ती है तो यू-डायस पोर्टल की मदद से उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके लिए सभी परिषदीय, माध्यमिक सहित विभिन्न बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकों को बच्चों के खून की जांच कराने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। अभिभावक मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल से बच्चे का नाम, पता, माता-पिता का नाम एवं आधार मांगा गया, जिसे जमा कर दिया गया। अब स्कूल से बच्चे का रक्त समूह एवं लंबाई आदि के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।
यू-डायस डाटा फीडिंग में विद्यार्थियों को ब्लड ग्रुप एवं लंबाई भी दर्ज की जाएगी। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। शासन के मंशा के अनुरुप यह कार्य कराया जा रहा है। - सुनील कुमार, जिला समन्वयक ईएमआईआएस
ये भी पढ़ें- कासगंज: प्रत्येक खंड-प्रखंड तक संगठन पहुंचाएगा अक्षत कलश, एक से 15 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
