फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में लगी आग, तीन बच्चों की जलकर मौत, पिता गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोजाबाद, अमृत विचार। फिरोजाबाद जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के खड़ीत गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। शनिवार की देर रात खरीत गांव के बाहर बंजारा बस्ती में बनी एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक ही परिवार के तीन मासूम की जान ले ली। ये हादसा उस वक्त हुआ जब झोपड़ी के अंदर पूरा परिवार सो रहा था कि अचानक झोपड़ी में आग लग गई ।

फिरोजाबाद के ए एस पी ग्रामीण रणविजय के मुताबिक सलीम नाम के व्यक्ति अपने तीन बच्चे ओर पत्नी के साथ झोपड पट्टी में सो रहा था, इसी दौरान अचानक झोपड़ी में भीषण आग लग गयी, जिससे आग कि चपेट में आने से डेढ़ साल के अनीश ओर ढाई साल की बच्ची रेशमा की जलकर मौत हो गयी।

जबकि 5 साल की बच्ची सामना और उसका पिता सलीम गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें देर रात इलाज के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया लेकिन बच्ची सामना की हालत गंभीर होने की वजह से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। अगरा में उपचार के दौरान 5 वर्षीय बच्ची सामना ने भी दम तोड़ दिया।

आग की घटना में गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित सलीम ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहे थे इसी दौरान अचानक आग लग गई आग लगते ही उनके पति पत्नी बाहर निकल गई जब तक वह सो कर उठे इतनी देर में तीनों बच्चे अंदर बुरी तरह फंस चुके थे, जलती झोपड़ी के भीतर सलीम ने अंदर घुसकर बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

सलीम के एक बेटे और बेटी ने झोपड़ी के भीतरी दम तोड़ दिया जबकि उसकी एक बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसपी ग्रामीण के मुताबिक घटना के तथ्यों की जांच की जा रही है कि आखिर आग लगने के कारण क्या रहे। पुलिस ने तीनों बच्चों की शव का पंचनामा भरवा का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जब गंभीर रूप से झुलसे सलीम का इलाज फिरोजाबाद जिला अस्पताल में जारी है।

यह भी पढ़ें;-Allahabad High Court: आर्म्स एक्ट से जुड़े मुख्तार अंसारी के मामलों की सुनवाई वाराणसी में

संबंधित समाचार