दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, अगले कुछ दिनों में घना कोहरा छाने की संभावना 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने रविवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और हल्का कोहरा छाने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने पांच से नौ दिसंबर तक दिल्ली में घना कोहरा छाने का भी अनुमान जताया है। मौसम कार्यालय ने कहा कि रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली की सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई और पिछले 24 घंटों में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई। 

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा, छह दिसंबर को बैठक करेंगे ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता

संबंधित समाचार