बहराइच : बिहार लोक सेवा आयोग में अमित का हुआ चयन, परिजनों ने जताई खुशी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के बड़कागांव निवासी अमित पांडेय का चयन बिहार लोकसेवा आयोग में एपीओ के पद के लिए हुआ है। इससे परिवार के लोगों में हर्ष है।

पयागपुर तहसील क्षेत्र के बड़कागांव के मूल निवासी वीपी पाण्डेय के पुत्र अमित पांडेय का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद पर हुआ है। अमित पांडेय के पिता कमिश्नर्स कोर्ट गोण्डा में सीनियर अधिवक्ता हैं। जबकि इनके ताऊ ओम प्रकाश पाण्डेय सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। एपीओ पद पर चयन होने से परिवार व क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। अमित पाण्डेय के बड़े भाई शिक्षक व कवि प्रदीप बहराइची ने बताया कि अमित का सपना जज बनने का है। अब तक दो बार वह पीसीएस-जे का साक्षात्कार दे चुके हैं और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: हिस्ट्रीशीटर और दरोगा पर अपराध व लूट का मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार