अयोध्या: निष्क्रिय है टास्क फोर्स, 6 माह में सिर्फ 32 स्कूलों का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले में परिषदीय स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं व पढ़ाई की जांच के लिए राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद के निर्देश पर जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन टास्क फोर्स निष्क्रिय बनी हुई है।

जिले में कुल 1792 परिषदीय स्कूल हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील समेत अन्य सुविधाओं व बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जानी है। इसके लिए डीएम के निर्देश पर जिला व ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स की टीम गठित की गई है। टीमों को प्रत्येक माह पांच-पांच स्कूलों की जांच करनी है। इसके बाद प्रेरणा पोर्टल पर उसकी रिपोर्ट दर्ज करनी है। 

ब्लॉक स्तर पर आठ सदस्यीय टास्क फोर्स में बीडीओ, एडीओ पंचायत, पूर्ति निरीक्षक, सीडीपीओ समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है। ब्लाक स्तर पर गठित टीम के निष्क्रिय होने के कारण स्कूलों की जांच नहीं हो पा रही है। अब तक केवल 32 स्कूलों का ही निरीक्षण किया गया है। 

सभी गठित टास्क फोर्स क्रियाशील हैं। स्कूलों का भी निरीक्षण किया जाता है। जिले में विगत कई माह से बड़े कार्यक्रमों के कारण प्रभाव जरूर पड़ा है..., संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या।

संबंधित समाचार