मुरादाबाद : जनसाधारण एक्सप्रेस 9 घंटा लेट, यात्री परेशान
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोहरे की दस्तक का असर ट्रेनों के संचालन पर भी दिखाई दे रहा है। आए दिन ट्रेन विलंबित चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को जन साधारण एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेन विलंबित रहीं। जिसके चलते यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा। पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की जानकारी को यात्रियों की भीड़ लगी रही।
ठंड में अधिकांश ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं आ रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी ट्रेन अपने निर्धारित समय से नहीं चल पा रही है। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। रविवार को जन साधारण एक्सप्रेस 9 घंटा 47 मिनट, अवध असम एक्सप्रेस 1 घंटा 47 मिनट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस 1 घंटा 26 मिनट, जम्मूतवी एक्सप्रेस 1 घंटा, हिमगिरी एक्सप्रेस 2 घंटा, पंजाब मेल 1 घंटा, बेगमपुरा एक्सप्रेस 30 मिनट, मालदा टाउन एक्सप्रेस 1 घंटा, शहीद एक्सप्रेस 1 घंटा विलंबित रही।
ट्रेनों के देरी से चलने का असर लोगों की यात्रा पर पड़ रहा है। यात्रियों को अपने गंत्वय तक पहुंचने में घंटों का समय लग रहा है। आए दिन अधिकांश ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी का खामियाजा यात्रियों को भुगतान पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : जनसाधारण एक्सप्रेस 9 घंटा लेट, यात्री परेशान
