हल्द्वानी: पद्मश्री बुआ सास पर आरोप, ससुरालियों पर मुकदमा
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। यहां एक नव विवाहिता ने अपने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में दोनों पक्षों के बीच चली काउंसिलिंग में सहमति न बन पाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में मेरीगोल्ड एनक्लेव श्यामपुर प्रेमनगर देहरादून निवासी सीमा ने कहा कि उसकी शादी एक साल पहले रवि सामन्त पुत्र स्व. रंजीत सिंह से हुई थी। आरोप है कि विवाह के बाद से ही सास कमला देवी, ननद कृति सामन्त व पति रवि सामन्त दहेज के लिए उससे मार-पीट करते हैं।
उसे पेट्रोल डालकर जान से मारने की धमकी देते थे। उसे कई बार घर से भी निकाल दिया। शांति ने आरोप लगाया है कि पति के चाचा, चाची व पद्मश्री अवार्ड विजेता बुआ उसे आजीवन कारावास करा देने की धमकी देते हैं।