बहराइच: प्रार्थना सभा में जुटे थे सैकड़ो लोग, शिकायत पर पुलिस आई तो महिलाओं ने घेरकर किया यह बवाल!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदी, बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत फत्तेपुरवा के पांडेपुरवा गांव निवासी एक युवक द्वारा रविवार को प्रार्थना सभा करवाई जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर हरदी थाने के निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रार्थना करवा रहे युवक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने लाने लगे। इसकी जानकारी होने पर सैकड़ो महिलाओं ने पुलिस जीप का घेराव कर दिया। सभी ने प्रार्थना करवा रहे युवक को छोड़ने की मांग की। 

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेपुरवा के मजरा पांडे पुरवा निवासी संतोष कुमार जायसवाल पुत्र सांवली प्रसाद जायसवाल अपने घर में ही 3 वर्ष से प्रार्थना सभा करवा रहे हैं। प्रत्येक रविवार को लगने वाले प्रार्थना सभा में क्षेत्र के काफी संख्या में महिलाये एकत्रित होती हैं। रविवार को संतोष कुमार जायसवाल प्रार्थना सभा करवा रहे थे। इसकी जानकारी गांव निवासी एक युवक ने पुलिस को दे दी। 

ईसाई समुदाय के प्रार्थना सभा की जानकारी होने पर थाने की फोर्स गांव पहुंच गई। पुलिस ने प्रार्थना करवा रहे इसी समुदाय के बाबा संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे पुलिस जीप से थाने लाया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर प्रार्थना सभा में मौजूद सैकड़ो की संख्या में महिलाएं थाने के निकट पहुंची सभी ने पुलिस जीप का घेराव कर दिया। 

पुलिस जीप में निरीक्षक के साथ काफी संख्या में महिला और पुरुष सिपाही भी थे। इस दौरान कुछ महिलाओं ने पुलिस जीप के सामने खड़े होकर प्रार्थना करवा रहे युवक को छोड़े जाने की मांग भी की। सभी ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। जिस पर संतोष की पत्नी प्रीति जायसवाल सामने आई।

उसने लोगों को शांत कराया और बताया कि प्रभारी निरीक्षक से बात हो गई है। जल्द ही उन्हें छोड़ दिया जाएगा। इस पर सभी शांत हुए। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना करवा रहे युवक के विरुद्ध शांति भंग के कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस जीप या पुलिस का घेराव किसी ने नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: नेशनल कांफ्रेंस में बोले डॉक्टर- कैंसर की बीमारी में फायदेमंद हैं यूनानी दवाएं, साइड एफेक्ट भी है कम!

संबंधित समाचार