बरेली: तीन दिन में 2400 ईवीएम- वीवीपैट मशीनें चेक, कई खराब पाई गईं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही। इंजीनियरों ने 2400 के करीब मशीनों की एफएलसी कर ली है। अब तक कई मशीनें खराब भी पाई जा चुकी हैं।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के पास बीयू (बैलेट यूनिट) की 7932, सीयू (कंट्रोल यूनिट) की 6793, वीवीपैट की 6775 मशीने हैं। वहीं, आयोग के आदेश पर बीयू की 5588, सीयू की 4715 और वीवीपैट की 5064 मशीनों की एफएलसी की जा रही है।

हैदराबाद के 23 एफएलसी इंजीनियरों ने एक दिसंबर से चेकिंग शुरू कर दी है। एफएलसी के लिए परसाखेड़ा स्थित वेयरहाउस में दो हाल रिजर्व हैं। इसके लिए 32 टेबल लगाई गईं हैं। 20 जनवरी तक एफएलसी चलेगी। चेकिंग में खराब निकल रहीं मशीनों के बारे में जानकारी के लिए ईवीएम प्रभारी एवं बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी पवन सिंह को कई बार फोन किया, मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

ये भी पढे़ं- बरेली: जनप्रतिनिधि बोले-तीनों राज्यों में विजय, पूरे समाज की जीत

 

 

संबंधित समाचार