रामपुर में मालगाड़ी डिरेल, ट्रेनों का संचालन घंटों रहा बाधित, बड़ा हादसा टला

रामपुर में मालगाड़ी डिरेल, ट्रेनों का संचालन घंटों रहा बाधित, बड़ा हादसा टला

रामपुर, अमृत विचार। पनवड़िया रेलवे फाटक से पहले रेल पटरी से मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल हो गए। रविवार की देर रात हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक, रेल पथ निरीक्षक, आरपीएफ इंस्पेक्टर, कैरिज एंड वैगन की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं मुरादाबाद से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को भेजा गया। करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन संचालक प्रभावित रहा।

रविवार की रात सवा 10 बजे रूद्रपुर स्पेशल मालगाड़ी के दो वैगन क्रास ओवर प्वांइट पर डिरेल हो गए। इस दौरान अप और डाउन लाइन का संचालन बाधित हो गया। रामपुर जंक्शन पर करीब एक घंटे से ज्यादा सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) खड़ी रही। वहीं सुहेलदेव एक्सप्रेस (22420), अयोध्या एक्सप्रेस (14208) को भी रोका गया। 

इस दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुरादाबाद से रामपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को वाया चंदौसी होकर बरेली भेजा गया। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया, रामपुर जंक्शन से रूद्रपुर के लिए मालगाड़ी निकली थी। जंक्शन के आउटर पर दो वैगन के पहिए डिरेल हो गए। मुरादाबाद से एआरटी को भेजा गया है। ट्रेन को रिरेल करने का काम जारी है।

ये भी पढे़ं- रामपुर : किसी से रंजिश नहीं...फिर भी रस्सी से लटका मिला ग्रामीण का शव, जांच में जुटी पुलिस