WI vs ENG : कप्तान शाई होप का नाबाद शतक, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया
नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। कप्तान शाई होप के नाबाद शतक और रोमारियो शेफर्ड की 28 गेंद पर खेली गई 48 रन की तूफानी पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। वनडे विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद वापसी की कवायद में लगे इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर हालांकि पिछले आठ वनडे में पांचवीं बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए।
The Shai Hope power game on display once again 💥🏏
— ICC (@ICC) December 4, 2023
More from #WIvENG 👉 https://t.co/yaHtQ3aXar pic.twitter.com/s1eufxalms
उन्होंने 13 गेंद का सामना करके तीन रन बनाए। बड़े लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज का स्कोर 39 ओवर के बाद 5 विकेट पर 213 रन था लेकिन होप की 83 गेंद पर खेली गई नाबाद 109 रन और शेफर्ड की आक्रामक पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में 6 विकेट पर 326 रन बनाकर तीन मैच की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की। होप ने अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने सैम कुरेन की चार गेंद पर तीन छक्के लगाए, जिससे वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली।
A stunning chase from Shai Hope and the West Indies in Antigua 🙌#WIvENG scorecard: https://t.co/u5sPGbozvR pic.twitter.com/SA4yVPjNm9
— ICC (@ICC) December 3, 2023
कुरेन ने 9.5 ओवर में 98 रन दिए। होप ने अपनी पारी के दौरान वनडे में 5000 रन पूरे किये। शेफर्ड ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाज ने 66, ब्रैंडन किंग ने 35 और शिमरोन हेटमायर ने 32 रन का योगदान दिया। इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक ने सर्वाधिक 71 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 28 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। कुरेन ने गेंदबाजी की बजाय बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया तथा 26 गेंद पर 38 रन बनाए।। ब्रायडन कार्स ने 21 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में मदद की।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: पांचवें टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया, 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा
