Kanpur Dehat Crime: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़... एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरे को दौड़ाकर पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर देहात में देवराहट थाना पुलिस की नगीना मोड़ के पास दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

कानपुर देहात, अमृत विचार। वाहन चेकिंग के दौरान देवराहट थाना पुलिस ने नगीना मोड़ पास रविवार की रात एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ में धर दबोचा। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि दूसरे शाति को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। 
रविवार की देर रात देवराहट थाना प्रभारी मोनू शाक्य फोर्स के साथ नगीना मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस चेकिंग देखकर वहां पहुंचे दो शातिर पकड़े जाने के डर से फरार होने का प्रयास करने लगे।

पुलिस कर्मियों ने पीछा किया तो शातिर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाब फायरिंग में गोली लगने से बम्हरौली घाट देवराहट निवासी चंद्रशेखर उर्फ शेखर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी कानपुर नगर के घाटमपुर निवासी प्रांशू को भी पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा लिया।

सूचना पर सीओ भोगनीपुर रविकांत गौड़ फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। वहीं मुठभेड़ में घायल शातिर चंद्रशेखर को इलाज के लिए जिला अस्पताल अकबरपुर भेजा गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल शातिर चंद्रशेखर के खिलाफ कानपुर नगर के सजेती, घाटमपुर, कल्याणपुर व कानपुर देहात के अकबरपुर आदि थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पकड़े गए दोनो शातिर अपराधी है। वह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- Kannauj Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी बस, चालक की मौत व 16 यात्री घायल

संबंधित समाचार