ललितपुर: 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सीबीआई अधिकारी बनकर चोरी धोखाधड़ी व टप्पेबाजी करने वाले 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली सदर अंतर्गत राजमार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अब्बास उर्फ अब्बासी उर्फ अब्बास रजा जाफरी बताया। गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है और वह लोग भारत के अलग अलग राज्यों में जाकर पुलिस व सीबीआई बनकर लोगों को ठगते हैं व उनके साथ टप्पेवाजी करते हैं व उन लोगों को ईरानी गैंग के नाम से जाना जाता है।

गौरतलब है कि झांसी निवासी राजेन्द्र प्रसाद यहां दुकानदारों से पैमेन्ट कलेक्शन करने बीती 29 अगस्त को आया था। उसके बैग में कलेक्शन किये हुये 56 हजार रूपये थे, इस बीच जगदीश मार्केट में दो लोग पीछे से आये और खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुये उसका बैग चेक करने लगे और 56 हजार रूपये लेकर नौ दो ग्यारह हो गये।

घटना की सूचना के आधार पर सदर कोतवाली में धारा 379, 420 में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण के लिये एसओजी सर्विलांस टीमों सहित सदर कोतवाली व जनपद के अन्य चौकी क्षेत्र के इन्चार्जों को लगाया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये 50 हजार रूपयों का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-बलिया: अदालत के आदेश पर थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला

संबंधित समाचार