बलिया: अदालत के आदेश पर थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के एक थाना प्रभारी के खिलाफ अदालत के आदेश पर युवक को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भीमपुरा थाने के प्रभारी मनोज सिंह के विरुद्ध रविवार को जिले के सहतवार थाना में जान से मारने की धमकी देने के आरोप की नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

सहतवार थाना क्षेत्र के बिनहा गांव निवासी अनीश मिश्रा ने बलिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में गत 19 अगस्त को प्रकीर्ण वाद दाखिल किया था कि सहतवार थाना के पूर्व प्रभारी मनोज सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सहतवार थाने के पूर्व प्रभारी व भीमपुरा थाने के वर्तमान प्रभारी मनोज सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

यह भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव के नतीजों से सबक ले कांग्रेस, शिवपाल यादव ने दी नसीहत

संबंधित समाचार