जयपुर: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करने का फैसला पार्टी आलाकमान पर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में हुई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करने का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ नेता सचिन पायलट तथा कांग्रेस पर्यवेक्षक भूपिंदर सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक व मधुसूदन मिस्त्री भी शामिल हुए।

उल्‍लेखनीय है कि राज्य की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ जिसके वोटों की गिनती रविवार को की गई। इसमें भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत मिला जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई। नतीजे आने के बाद अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया।

ये भी पढ़ें - मुझे असत्य ठहराने वाले को फल मिल गया: निरंजन ज्योति

संबंधित समाचार