बदायूं: ई-रिक्शा से भिड़ी बाइक, एक भाई की मौत, दूसरा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बदायूं, अमृत विचार। गोरखपुर से लौट रहे बाइक सवार दो भाईयों की बाइक कोतवाली दातागंज क्षेत्र में बेलाडांडी पुल पर सामने से आए ई-रिक्शा से टकरा गई। दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव हासिमपुर निवासी जगदीश और उनके भाई राजवीर अचार बेचते थे। वह आसपास के अलावा अन्य जिलों में भी जाते थे। कुछ दिनों पहले वह अचार बेचने के लिए गोरखपुर गए थे। सोमवार को वह दोनों एक ही बाइक से गोरखपुर से वापस लौट रहे थे। दातागंज पहुंचने वाले थे।

नगर से कुछ ही पहले बेलाडांडी पुल के पास ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई। बाइक सवार दोनों भाई सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी। उस दौरान दोनों की सांस चल रही थीं। पुलिस ने दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो गई। राजवीर का इलाज चल रहा है।

संबंधित समाचार