जिला महिला अस्पताल: टीम ने दर्ज किए बयान, दो दिन और चलेगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में आग लगने के मामले में विद्युत सुरक्षा विभाग की जांच मंगलवार को भी जारी रही। सोमवार को विभागीय उप निदेशक ने अस्पताल का निरीक्षण कर स्टाफ से पूछताछ की थी, मंगलवार को उन्होंने अस्पताल के बिजली स्टाफ के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों से निर्माण संबंधी जानकारी ली।

विद्युत सुरक्षा विभाग की टीम ने अस्पताल के बिजली स्टाफ से पूछा कि जिस समय एसएनसीयू में आग लगी थी, एमसीबी खुद क्यों नहीं गिरी। इस पर स्टाफ ने बताया एमसीबी पैनल ऑटोमेटिक नहीं है, इसी कारण आग लगने के फौरन बाद स्टाफ ने एमसीबी गिराई थी। इस दौरान अस्पताल की दीवारों में सीलन भी मिली।

इस पर स्टाफ ने बताया कि शौचालय के कारण बिजली कंट्रोल रूम के तीनों पैनल के साथ वार्ड की दीवारों में भी सीलन की समस्या बनी हुई है। अफसर दो-तीन दिन में जांच पूरी करने की बात कह रहे हैं। इसके बाद विभाग की ओर से फाइनल रिपोर्ट डीएम के सामने रखी जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: एसीएफ अभियान के तहत जिले में 90 से अधिक लोग मिले टीबी रोग से ग्रसित

 

संबंधित समाचार