UP news : एसआईटी को मदरसों की जांच में मिला बड़ा सुराग, खाड़ी देशों से हुई 150 करोड़ की फंडिंग !
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के मदरसों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार एडीजी एटीएस के नेतृत्व में बनी एसआईटी की जांच में 108 मदरसों के खिलाफ बड़ा सुराग मिला है। मिली जानकारी के अनुसार इन मदरसों को 150 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग की गई है। जांच में सामने आया है कि इनमे से ज्यादातर मदरसे भारत-नेपाल बॉर्डर पर यूपी के बहराइच जिले में स्थित हैं। सूत्रों के अनुसार ये फंडिंग खाड़ी के देशों से दीनी तालीम के नाम पर की गई है। अब एसआईटी ने इन मदरसों से उनके आय-व्यय से सम्बंधित दस्तावेज के अलावा बैंक ट्रांजेक्शन का ब्यौरा उपलब्ध करने को कहा है। जिससे खाड़ी देशों से हुई फंडिंग के इस्तेमाल का सही लेखा-जोखा परखा जा सके।
बताते चलें कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से मदरसों की जांच को लेकर पूर्व में यूपी के गृह विभाग को पत्र लिखा गया था। जिसके आधार पर एडीजी एटीएस की तरफ से एसआईटी जांच कराई जा रही है। जांच कर ये पता लगाया जा रहा है कि कहीं विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल देशविरोधी गतिविधियों के लिए तो नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें -खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी गीदड़भभकी, बोला- संसद की बुनियाद हिला डालेंगे
