Lucknow University 66th Convocation : राज्यपाल की अध्यक्षता में शुरू हुआ दीक्षांत समारोह, मेधावियों को दिए जा रहे डिग्री और मेडल
विश्वविद्यालय 53000 छात्रों को डिजिलॉकर में उपलब्ध कराएगा डिग्री
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय का 66वां दीक्षांत समारोह बुधवार को शुरू हो चुका है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल कर रही हैं। इसके अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री प्रोफेसर बलराम भार्गव, प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, रजनी तिवारी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर संदीप गोयल को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 6 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के बगल में संविधान स्थल की स्थापना की इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया। इस संविधान स्थल पर हमारे भारतीय संविधान की प्रस्तावना देवनागरी एवं रोमन भाषा दोनों ही लिपियों में दर्शाई गई है।

101 छात्रों को 192 मेडल प्रदान किए गए
लखनऊ विश्वविद्यालय में 66वें दीक्षांत समारोह कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने 101 मेधावियों को 192 पदक व पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी। दीक्षांत में करीब 53 हजार डिग्रियां भी प्रदान की गई. इस अवसर पर रिचा सामंत को कुलाधिपति गोल्ड मेडल, स्वराज शुक्ला को जीएन चक्रवर्ती मेडल, भावनी बहुगुणा को कुलपति गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा शिवि गौतम को चांसलर सिल्वर मेडल, श्रेयांश शुक्ला को चांसलर सिल्वर मेडल, अरुण कुमार को चांसलर ब्रॉन्ज मेडल, चेतन शुक्ला को चांसलर ब्रांच मेडल, मान्या श्रीवास्तव को चांसलर ब्रॉन्ज मेडल, प्रियांशु निगम को चांसलर ब्रॉन्ज मेडल, माही गुप्ता को चांसलर ब्रॉन्ज मेडल व स्वाति को चांसलर ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया है।
ये भी पढ़ें -डा. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस : CM योगी ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि, लिखा ये संदेश
