हल्द्वानी: अपनी मनमर्जी के मैरिज हॉल, मानक और पार्किंग का पता नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पार्टी, विवाह, रिसेप्शन आदि के आयोजन के लिए मैरिज हॉल की भूमिका बढ़ती जा रही है। खाली जमीनों की होती कमी और नए चलन की वजह से मैरिज हॉल संचालकों का कारोबार खूब फल-फूल रहा हैं। दिक्कत ये है कि कई मैरिज हॉल स्वामी मानकों के पालन में ढिलाई बरत रहे हैं, जिससे आमजन को परेशानियां उठानी पड़ रहीं हैं। 

शादी-ब्याह का सीजन शुरू होते ही शहर की यातायात व्यवस्था भी बिगड़ने लगने लगती है। शाम होते ही सड़कों पर बरात की भीड़ और मैरिज हॉल के सामने बेतरतीब पार्किंग सड़क पर जाम का मुख्य कारण बन रहे हैं। अगर किसी मैरिज हॉल में शाम को कोई आयोजन हो रहा है तो उसके सामने जाम लगना आम बात है।

इसका मुख्य कारण ज्यादातर मैरिज हॉलों में पार्किंग की व्यवस्था का नहीं होना हैं। साथ ही जहां भी पार्किंग की व्यवस्था है तो वहां अंदर इतनी जगह नहीं है कि सभी वाहन खड़े किए जा सकें। इसलिए मैरिज हॉल के सामने काफी दूरी तक अवैध पार्किंग स्थल बना रहता है। इसके बावजूद नगर निगम, पुलिस और प्रशासन इनके खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है। नगर निगम, प्रशासन ने मैरिज हॉल के लिए मानक भी बनाए हैं लेकिन ज्यादातर मैरिज हॉल स्वामी मानकों का पालन नहीं करते हैं। उनका ध्यान आम जनता की परेशानी से ज्यादा अपना कारोबार बढ़ाने में रहता है।    

इन रास्तों पर मैरिज हॉल बने परेशानी
-रामपुर रोड के किनारे बने मैरिज हॉल में पार्किंग की व्यवस्था न होने से शादियों के सीजन में जाम लगता है। 
-कैनाल रोड स्थित मैरिज गार्डन हॉल में पार्किंग की कमी के चलते भी यही हाल है। 
-नवाबी रोड के किनारे भी पार्किंग सीमित होने के चलते सड़कों पर ही वाहन पार्किंग होती है। 
-लालडांठ रोड पर भी यही हाल है। आयोजन के दौरान लोग जाम से जूझते रहते हैं।

पार्किंग नहीं होने से होती परेशानी
- मैरिज गार्डन के बाहर से बाइक चोरी होना
- ट्रैफिक जाम के कारण कई बार एंबुलेंस भी नहीं निकल पाती है। 
- सड़क पर वाहन खड़े होने से आग लगने पर फायरब्रिगेड भी नहीं निकल पाती है।

जिले के सभी शादी हाल व मैरिज गार्डन के संचालकों को निर्देशित किया गया हैं की वाहनों को पार्किंग स्थल में ही पार्क करे सड़क पर वाहन खड़े मिले तो नियमा अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

-जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम-ट्रैफीक

संबंधित समाचार