UP: स्कूटी में 13 करोड़ का सोना, डेढ़ करोड़ रुपये कैश लेकर भागा कारीगर, पुलिस कई राज्यों में कर रही छापेमारी, देखें- VIDEO
कानपुर में कारीगर का सोना ले जाते वीडियो वायरल।
कानपुर में कारीगर स्कूटी में 13 करोड़ रुपये का सोना और डेढ़ करोड़ रुपये कैश लेकर फरार हो गया। पुलिस तलाश में कई राज्यों में छापेमारी कर रही है।
कानपुर, अमृत विचार। बजरिया थानाक्षेत्र में बेकनगंज सराफा मार्केट से सराफा कारीगर संपत राव लवेटे 15 से 20 किलो सोना और 1.5 करोड़ कैश लेकर फरार हुआ है। उसके घर और दुकान पर ताला बंद है। बेकनगंज सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारी और कारोबारियों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय (जेसीपी) नीलाब्जा चौधरी से मिलकर मामले से अवगत कराया।
कानपुर : स्कूटी में सोना लादकर ले जाते कारीगर का वीडियो वायरल। pic.twitter.com/RgevyZrD4E
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) December 6, 2023
इस मामले की जांच के लिए जेसीपी ने डीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। सराफा कारोबारी मो अय्युब ने तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 20 किलो सोना की कीमत आज के रेट के अनुसार करीब करीब 13 करोड़ रुपये है।
कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा ने जेसीपी को बताया कि नीलवाली गली बिरहाना रोड में रहने वाले संपत राव लवेटे का गोल्ड टेस्टिंग और सोना गलाने का कारखाना है। इसमें उसका साला महेश मस्के और उसकी पत्नी संध्या लवेटे भी हाथ बंटाती थी। संपत राव लवेटे मूलरूप से नासिक का निवासी है। वह सराफा कारोबारियों से सोना ले जाकर गलाता और जेवर बनाता था।
उसने बीते 10 से 15 दिनों में सराफा बाजार से अधिक से अधिक व्यापारियों का 15 से 20 किलो का सोना और करीब 1.5 करोड़ रुपये जुटाया और यहां से अपनी दुकान बंद करके भाग निकला। कई दिनों से दुकान बंद होने पर व्यापारियों को संदेह हुआ तो संपत राव लवेटे, सूरज, महेश मस्के और उसकी पत्नी संध्या को कॉल की तो फोन भी बंद मिला।
इसके बाद घर जाकर देखा तो वहां भी ताला लगा था। व्यापारियों ने बताया कि संपत राव लवेटे ने इस पूरी वारदात की योजना कुछ दिन पहली ही बना ली थी। किसी कारोबारी से उसने कस्टमर को दिखाने के लिए चूड़ियां लीं तो किसी से झुमके और चेन।
लगभग एक महीने पहले से उसने बाजार में कह रखा था कि उसके परिवार में शादी है लिहाजा वह दिसंबर के पहले हफ्ते में परिवार के साथ घर जाएगा। शादी निपटाने के बाद 14 दिसंबर को आने को भी कहा था।
कारोबारियों का कहना है कि उसने जाने से पहले सारा हिसाब किताब खत्म करने को कहा था। इसके बाद बीते शुक्रवार को वह फरार हो गया। इस बीच उसने कारोबारियों से रकम भी उधार ली थी। फरार होने से पहले उसने बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वॉयर से शॉपिंग भी की थी।
स्कूटी से सोना ले जाते वीडियो वायरल
कानपुर में कारीगर ने व्यापारियों का 15 से 20 किलो सोना और 1.5 करोड़ रुपये कैश स्कूटी ले जाने का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी पर 20 किलो से ज्यादा सोना और 1.5 करोड़ कैश लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि कारीगर स्कूटी के पास आया। वह मोबाइल से बात कर रहा है। कारीगर का साला और एक साथी गत्ते और झोले में माल लेकर स्कूटी पर रख रहे हैं। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस की टीमें दिल्ली, मुंबई से लेकर कई राज्यों में छापेमारी के लिए रवाना हो गई है।
15 साल की उम्र में शहर आया था
सराफा कारोबारियों ने बताया कि संपत की उम्र 45 साल है। वह 15 साल की उम्र में अपने जीजा के साथ आया था। पहले उसके जीजा काम करते थे। जीजा के साथ किशोरावस्था में आए संपत को कारोबारी परिवार की तरह मानते थे। कई कारोबारियों से उसके घरेलू संबंध भी थे।
कारोबारियों का हंगामा, सुनवाई न करने का आरोप
सराफा कारोबारियों ने बाजार में हंगामा किया और बजरिया थाने में तहरीर दी। सुनवाई न होने पर व्यापारी जेसीपी नीलाब्जा चौधरी से मिले और अपनी शिकायत दर्ज कराई। जेसीपी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि शातिर ठग को पकड़ने के लिए तत्काल प्रभाव से एसआईटी का गठन कर दिया गया है। इसके साथ ही एफआईआर भी दर्ज की गई है।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर फोटो की साझा
करोड़ों की सोने की धोखाधड़ी का मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंचने पर पुलिस हरकत में आ गई है। जेसीपी के निर्देश पर पुलिस दिल्ली, मुंबई समेत अन्य एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर कारीगर संपत की तस्वीर साझा कर रही है। वह महराजगंज बॉर्डर से होता हुआ नेपाल भी जा सकता है। वहां की पुलिस से भी संपर्क कर संपत की तस्वीर साझा की गई है।
30 सालों का तोड़ दिया विश्वास
कारोबारियों ने जेसीपी को बताया कि सोना कारीगर संपत राव लवेटे 30 सालों से ज्यादा समय से बाजार में सोना गलाने और टेस्टिंग का काम कर रहा था। पूरे बाजार में पहले संपत ने विश्वास जमाया और जब व्यापारी आंख बंद करके लाखों रुपये का सोना उसे देने लगे तो करीब 15 से 20 किलो सोना और डेढ़ करोड़ कैश व्यापारियों से लेने के बाद अपनी दुकान बंद करके भाग निकला।
फोन पिक हुआ लेकिन आवाज नहीं आई
एक कारोबारी ने जेसीपी से कहा कि वह लगातार संपत से संपर्क कर रहे थे। सोमवार रात लगभग साढ़े 12 बजे उसका फोन पिक तो हुआ था लेकिन कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने अगले एक घंटे तक कॉल की लेकिन फोन नहीं मिला।
समय से देते जानकारी तो मिल सकता था सुराग
पुलिस का मानना है कि सराफा कारोबारियों ने जानकारी देर से दी। शुक्रवार को ही कारोबारियों को यह जानकारी हो गई थी कि संपत, मुकेश और संध्या माल लेकर फरार हो गए हैं। अगर समय से जानकारी मिल जाती तो कुछ न कुछ सुराग जरूर लग जाता।
अध्यक्ष के साथ 10 वर्ष पहले हुई थी घटना
महानगर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि 10 साल पहले पश्चिम बंगाल निवासी कारीगर उनका तीन किलो सोना लेकर फरार हो गया था। उनके खुद के प्रयास से आरोपी पकड़ा गया था। इस मामले में पंकज के साथ गए सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट भी हुई थी लेकिन मामले का खुलासा हो गया था। इसके अलावा दक्षिण में भी कई मामले सामने आए थे जिसमें कारोबारियों का सोना लेकर कारीगर भाग गए थे।
पुलिस को दिया 72 घंटे का समय
कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है। अगर 72 घंटे में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लखनऊ में उच्चाधिकारियों के सामने मामला उठाया जाएगा।
इन व्यापारियों के नाम आए सामने
अयूब खान: 2600 ग्राम सोना, इश्तियाक अहमद: 300 ग्राम सोना, इमरान: 310 ग्राम सोना, इरफान: 433 ग्राम सोना, शहनवाज अहमद: 148 ग्राम सोना, अशफाक अहमद: 128 ग्राम सोना, हफीज मलिक: 161.34 ग्राम सोना। इसी तरह और भी कारोबारी हैं जो ठगे गए।
जैसे जैसे पीड़ितों के नाम आएंगे मुकदमे में जोड़े जाएंगे
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि अन्य जो भी पीड़ित आएंगे, उनके नाम इसी मुकदमे में जोड़े जाएंगे, हालांकि अभी अन्य किसी ने तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि एसोसिएशन वालों का कहना है कि अब तक 13 कारोबारी सामने आ चुके हैं। जिनकी संख्या दो दर्जन से ज्यादा हो सकती है। बताया कि एसआईटी में एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी, इंस्पेक्टर बजरिया अजय कुमार सिंह और चार सब इंस्पेक्टर शामिल होंगे।
कारोबारी की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के खुलासे के लिए एसआईटी बनाकर लगाई गई है।- नीलाब्जा चौधरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय)
ये भी पढ़ें- Kanpur: JCP अपराध से मिलने पहुंचे सर्राफा कारोबारी, 20 किलो सोना और 1 करोड़ कैश लेकर कारीगर हो गया फरार, SIT गठित
ये भी पढ़ें- Kanpur: सर्राफा कारोबारियों का करोड़ों रुपये का सोना लेकर कारीगर फरार, मोबाइल किया बंद, पुलिस तलाश में जुटी
