आज से लखनऊ में इन वाहनों की हुई नो-एंट्री, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए नया सिस्टम लागू
लखनऊ, अमृत विचार। भीषण जाम से जूझती राजधानी को सुगम यातायात व्यवस्था देने के लिए आज से एक नई शुरुआत लखनऊ पुलिस की तरफ से की गई है। आज से आगामी 15 दिनों तक शहर में व्यावसायिक वाहनों का सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा। जिन वाहनों की एंट्री रोकी गई है उनमें बड़े ईंधन टैंकर, भवन निर्माण सामग्री ले जाने वाले बड़े वाहन, समेत अनुबंध के आधार पर चलने वाले बस इत्यादि वाहन शामिल हैं। इसके अलावा शहीद पथ पर भी सभी प्रकार के छोटे बड़े कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रोक लगाई गई है।
एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार के अनुसार पीक टाइम यानी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शहर में ट्रैफिक सबसे ज्यादा होता है। इसको लेकर आगामी 15 दिनों के लिए नए ट्रैफिक सिस्टम को लागू किया गया है। शहर के अंदर भारी वाहनों पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि कमता तिराहे से कानपुर रोड को जोड़ने वाले शहीद पथ पर आज से सभी छोटे-बड़े कॉमर्शियल वाहनों के चलने पर सुबह छह से रात 11 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। हालांकि रोडवेज बस, सिटी बस, एम्बुलेंस, शव वाहन, ओला, उबर और अन्य किराए की टैक्सियों का सञ्चालन इस अवधि में बंद नहीं किया गया है।
इसके अलावा अयोध्या और कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन आउटर रिंग रोड होकर जाएंगे। जो बिना शहीद पथ पर आए अपने गंतत्व स्थान तक जा सकेंगे। एडीसीपी के अनुसार आउटर रिंग रोड पर सीतापुर रोड से मोहान रोड को छोड़कर सभी जगह वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। उनके अनुसार 15 दिन बाद समीक्षा के आधार पर अन्य उपायों पर भी विचार किया जायेगा।
ये भी पढ़ें -CM योगी ने परिनिर्वाण दिवस पर डा. आम्बेडकर को किया याद, कहा - सरकार बाबा साहब के विजन को कर रही पूरा
