कासगंजः बर्तन की दुकान में लगी भीषण आग, घंटों बाद पाया गया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कासगंज,जडुंडवारा अमृत विचार : कस्बे के राजा राम चौराहे स्थित बर्तन की दुकान में अज्ञात कारणों से सुबह भीषण आग लग गई। धुंए के गुवार के साथ आग की लपटें उठी और काफी देर तक आग जलती रही। दमकल वाहन मौके पर बुलाए गए। कड़ी मशक्कत के आद आग पर काबू पाया गया। घटना में लाखों रूपये की क्षति का अनुमान है। सही आंकलन करने में राजस्व विभाग की टीम जुटी है। 

आग लगने कीघटना की जानकारी सुबह लगभग चार बजे तब लगी जब पास ही स्थित अस्थायी दुकान मे रह रहा युवक अपनी दुकान से बाहर निकला।  जिसके बाद दुकान धुंआ निकलता देख उसने घटना की सूचना तुरंत दुकान स्वामी विनोद कुमार गुप्ता को दी और दुकान स्वामी द्वारा मौके पर पहुंच कर आस पास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

तभी सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पुलिस बल व  दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गयी और जेसीबी द्वारा दुकान का शटर तोड़कर प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान का लकड़ी की सोटो का लेंटर सहित सभी सामान जल एवं क्षतिग्रस्त हो चुका था। वही आग की घटना की जानकारी पर क्षेत्रिय लेखपाल द्वारा घटना स्थल पर पहुंच नुकसान का आकलन किया गया।

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही है। 15 से 20 लाख के नुकसान का अनुमान है। इस संबंध मे सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दे दी गयी है। जांच के बाद ही शासन से आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दी जाएगी। कुलदीप सिंह, एसडीएम

ये भी पढ़ें - कासगंज : गोरहा बाइपास पर सांड से टकराकर बाइक सवार की मौत

संबंधित समाचार