कासगंज : गोरहा बाइपास पर सांड से टकराकर बाइक सवार की मौत
कासगंज,अमृत विचार : गोरहा बाइपास पर सांड से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हुई है। जिससे उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजनों ने सांड के हमले से हुई युवक की मौत के हमले के मामले में आर्थिक सहायता की मांग की है।
सदर कोतवाली के गोरहा बाइपास पर नगला वभूति के समीप यह हादसा हुआ। क्षेत्र के गांव नगला मामों निवासी 26 वर्षीय सोनू मेहनत मजदूरी करता था। वह मंगलवार की शाम गांव क्यामपुर बहेड़िया से मजदूरी कर लौट रहा था। बाइक सवार युवक जब गांव नगला वभूति के समीप पहुंचा तो सामने से दौड़कर आए सांड से टकरा गया। जिससे वह दूर जा गिरा। उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।
सोनू की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर सोनू के पिता अजब सिंह ने बताया कि उनका बेटा राजमिस्त्री था। वह भवन निर्माण का कार्य करके लौट रहा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। पिता ने मांगा की है कि युवक की मौत के मामले में आर्थिक दी जाए।
ये भी पढ़ें - कासगंज: लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का कराया जाए निस्तारण
