कासगंज: लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का कराया जाए निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कासगंज, अमृत विचार। नौ दिसंबर की प्रस्तावित लोक अदालत  में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके इसके लिए न्यायिक अधिकारियेां की बैठक जिला न्यायालय परिसर में हुई। लोक अदालत के नोडल अधिकारी ने न्यायिक अधिकारियों को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण का सुझाव दिया।

नोडल अधिकारी एवं अपर जिला जज घनेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत नौ दिसंबर को प्रस्तावित है। एनआई एक्ट, ई-चालान, अपराधिक समनीय वादों एवं न्यायालय में लंबित वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराया जाए। छोटे छोटे वादों को समय से निस्तारण न होने से न्यायालय में बोझ बढ़ रहा है।

जिल विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज अभय प्रताप सिंह ने कहा कि वादकारी छह, सात, आठ दिसंबर को विशेष लोक अदालत एवं नौ दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर वादों का निस्तारण कराएं। वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर होगा।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाहिद सुल्तान, सिविल सीनियर डिविजन अनुपमा सिंह, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतिशा चौधरी, अपर सिविल जज जूनियर डिविजन आशीष कुमार, अपर सिविल जज सीनियर डिविजन गिरेंद्र सिंह, प्रथम सिविल जज जूनियर डिविजन अनुराग सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट महिमा चौधरी, सिविल जज जूनियर डिविजन शालिनी सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन प्रियांशू सैलत मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें कासगंज: ब्लैक स्टॉट्स के नजदीकी अस्पतालों में बरती जाए सतर्कता

संबंधित समाचार