कासगंज: ब्लैक स्टॉट्स के नजदीकी अस्पतालों में बरती जाए सतर्कता

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कासगंज, अमृत विचार। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोहरे और अंधेरे में दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सभी ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य सभी वाहनों पर रिफ्लैक्टर अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं। सभी थानेदार अपने अपने क्षेत्र में इस पर विशेष ध्यान दें। ओवरलोड ट्रैक्टर और वाहनों के संचालन पर रोक लगाएं। ट्रेक्टर ट्राली व वाहनों में क्षमता से अधिक भार न ले जाया जाए।

डीएम सुधा वर्मा ने कहा कि मुख्य मार्गों पर जहां ब्लैक स्पॉट्स हैं, उनके नजदीकी अस्पतालों में पूरी सतर्कता बरती जाए। वहां हर समय एंबुलेंस उपलब्ध रहे। जिससे दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों को मदद उपलब्ध कराई जा सके। मार्गों पर जाम न लगे, दुर्घटनाए न हों। यातायात पूरी तरह व्यवस्थित रहे। ब्लैक स्पॉट्स को तत्काल ठीक कराएं। दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। डीएम ने कहा कि स्कूली वाहनों की फिटनेस अवश्य चैक की जाए।

बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। अनफिट स्कूली वाहनों को प्रतिबंधित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। स्कूलों के आसपास सड़कों पर संकेत चिन्ह अवश्य लगवाए जाएं।  यातायात नियमों का पालन कराने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाए।

खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने, रांग साइड गाड़ी चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाने, ओवर स्पीड पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। युवाओं और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाए। जलनिगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए जो सड़कें काटी जाए उन सड़कों को तत्काल ठीक करा दिया जाए, जिससे आवागमन में दिक्कत न हो।

बिलराम रोड पर या अन्य मुख्य मार्गों पर मानक के अनुसार सड़क से उचित दूरी पर पाइप लाइन डाली जाए। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका न रहे। बैठक में बताया कि अभियान चलाकर अवैध वाहनों के चालान किये जा रहे हैं।

नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के भी चालान किए जाएंगे।  बैठक में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग गुलवीर सिंह, एआरटीओ आरपी मिश्रा, बीएसए राजीव कुमार,  एसडीएम सदर संजीव कुमार, यातायात निरीक्षक लक्ष्मण सिंह के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: मानसिक रोगियों का परीक्षण कर की गई काउंसलिंग, स्वास्थ्य संबंधी सलाह और उपचार की दी गई जानकारी

संबंधित समाचार