अयोध्या: डिजिटल हाजिरी को लेकर यूटा के पत्र पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय गम्भीर, जानिये क्या है पूरा मामला...
अयोध्या। प्रदेश शासन की ओर से हाल ही में परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल हाजिरी और प्रपत्रों को डिजिटाइजेशन किए जाने को लेकर यूटा की ओर से उठाई गई मांग रंग ला सकती है। लगातार चल रहे शिक्षकों के विरोध के बीच यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा अयोध्या मंडल के अध्यक्ष बलबीर सिंह ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र भेजा था। जिस पर पांच दिसम्बर को केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अपर सचिव कमल गांधी ने प्रमुख सचिव बुनियादी शिक्षा को पत्र भेज आवश्यक कार्रवाई करने के लिए दिए हैं।

यूटा अयोध्या मंडल के मंडलीय अध्यक्ष, बलबीर सिंह ने बताया गत 25 नवंबर को पीएमओ पोर्टल के माध्यम से केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय को प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक शिक्षार्थियों की उपस्थिति फेस रिकग्निशन माध्यम से लिये जाने और विद्यालयी पंजिकाओं को डिजिटाइजेशन किए जाने का आदेश दिया गया है।
इसे लेकर उनकी ओर से केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र भेज पूरी स्थिति से अवगत कराया गया। जिस पर 5 दिसंबर को केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अपर सचिव कमल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर समस्याओं के निस्तारण किये जाने के साथ उक्त मंत्रालय को भी अवगत कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा अधिकारी के इस पत्र के बाद प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत कार्यरत संपूर्ण शिक्षक शिक्षक समुदाय को शीघ्र ही बड़ी राहत की उम्मीद है।
