बरेली: जनसुनवाई पोर्टल पर सात गांवों से पुलिस से जुड़ी सर्वाधिक शिकायतें

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। तहसील सदर क्षेत्र के किस गांव से किस तरह की शिकायतें लोग जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज करा रहे हैं, पहली बार जिलाधिकारी के निर्देश पर इसकी सूची तैयार की गई।

सर्वाधिक शिकायतें वाले विभागों की ग्राम वार सूची तैयार की गई, ताकि समस्याओं का सही से निराकरण कराया जा सके। जिसमें पहले नंबर पर पुलिस तो दूसरे नंबर राजस्व और तीसरे नंबर ग्राम विकास विभाग की शिकायतें हैं। जनसुनवाई पोर्टल पर सात गांवों से पुलिस से जुड़ी सर्वाधिक शिकायतें आई थीं।

तहसील सदर की बुकलेट में दर्ज शिकायतों की मानें तो गांवों में लोगों के बीच छोटी-छोटी बातों पर टकराव के मामले ज्यादा हैं। इसके साथ पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतें भी ढेरों हैं। जिनमें लोगों ने दबंगों के उत्पीड़न करने, समाज में भय व्याप्त करने के आरोप भी लगाते हुए न्याय मांगा है। पुलिस पर भी घटना होने पर एफआईआर दर्ज न करने के बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। हालांकि बुकलेट में दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने का दावा भी किया गया है।

पुलिस विभाग से जुड़ी किस तरह की शिकायतें जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज की गईं, कलेक्ट्रेट की टीम ने इसकी भी रिपोर्ट तैयार की है। 1 दिसंबर को बनाई गई तहसील बुकलेट के अनुसार करेली गांव, फरीदापुर इनायत खां से सर्वाधिक शिकायतें विभिन्न प्रकार में दबंगों द्वारा उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न, छेड़छाड़, एफआईआर पर कार्रवाई न करने, दबंगों द्वारा समाज में भय व्याप्त करने, पुलिस के विरुद्ध शिकायती पत्र, एफआईआर दर्ज न करना समेत अन्य शिकायतें की गईं। 

अफसरों ने सभी के निस्तारण का दावा किया है। मोहनपुर, करमपुर चौधरी गांव से दबंगों द्वारा उत्पीड़न करने, ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने, रास्ता विवाद, धार्मिक टिप्पणी करना, एफआईआर में गलत नामजदगी करने की शिकायतें की गईं हैं। मोहनपुर उर्फ रामनगर, तिलियापुर, बिथरी चैनपुर, कांधरपुर, भोजीपुरा, रहपुरा करीब बख्श गांवों से भी उपरोक्त जैसी ही शिकायतें दर्ज हुई हैं। रहपुरा करीब बख्श से सर्वाधिक शिकायतें रिपोर्ट दर्ज न करने से संबंधित हुईं।

76 दिनों में ग्रामीणों ने पुलिस, राजस्व समेत नौ विभागों की इतनी शिकायतें दर्ज कराईं
करेली से 27, फरीदापुर इनायत खां से 20, मोहनपुर से 20, करमपुर चौधरी से 13, मोहनपुर उर्फ रामनगर से 10, बिथरी चैनपुर से 10, कांधरपुर से 10, भोजीपुरा से 9, रहपुरा करीम बख्श से 9, धौरेरा माफी से 9 और तिलियापुर से 9 लोगों ने पुलिस विभाग से जुड़ी 398 शिकायतें दर्ज कराईं। इसी तरह गजरौला से 9, बभिया से 8, परधौली से 7, करेली से 7, भोजीपुरा से 6, बारी नगला से 6, सिमरा से 6, ठिरिया निजावत खां से 6, बादशाह नगर से 5, हरवंशपुर उर्फ लक्ष्मीपुर से 5 लोगों ने राजस्व विभाग से जुड़ी 270 शिकायतें कीं। 

वहीं, करेली से 12, मकरंदपुर पीतमराम से 6, घघौरा पिपरिया से 6, करमपुर चौधरी से 5, करगैना से 5, आलमपुर से 4, सब्जीपुर खाता से 3, कासमपुर से 3, भूड़ा व धौरेरा माफी से 3-3 लोगों ने ग्राम्य विकास विभाग से जुड़ी शिकायतें की हैं।

इनके अलावा खाद्य एवं रसद विभाग की 88, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से जुड़ी 55 शिकायतें दर्ज हुईं। विद्युत विभाग की 48, कृषि विभाग की 33, लोक निर्माण विभाग की 30, समाज कल्याण विभाग की 24 शिकायतें की गई हैं। सभी शिकायतें 2 सितंबर से 17 नवंबर के बीच में जनसुनवाई पोर्टल पर तहसील सदर की विभाग वार प्राप्त हुई हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर तक

 

 

संबंधित समाचार