मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच आज CM सीएम योगी जायेंगे दिल्ली, पार्टी हाईकमान से इन मुद्दों पर हो सकती है बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में राज्य सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अपने दिल्ली दौरे पर सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोपहर करीब तीन बजे के बाद सीएम योगी दिल्ली पहुंचेंगे। जहां वे केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।    

सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा, यूपी के नए प्रभारी और संगठन से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सीएम योगी विस्तार से चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में कई कार्यक्रम चला रही है। इससे जुड़े पार्टी के कई विंग में प्रभारियों की नियुक्ति भी की जानी है। इसको लेकर शीर्ष नेतृत्व सीएम योगी से चर्चा कर सकता है।

गौरतलब है कि बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद यूपी के राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। नए मंत्रिमंडल में ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान और रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को जगह दिए जाने की चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि इन नामों के अतिरिक्त कुछ अन्य नेताओं के नाम पर शीर्ष नेतृत्व से सीएम योगी चर्चा कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें -सीएम योगी की गवर्नर से मुलाकात से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां, इन चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की अटकलें तेज   

 

संबंधित समाचार