कासगंज: गुरुजी बने एसडीएम, बच्चों से किए सवाल
पटियाली, अमृत विचार। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी भी बेसिक शिक्षा की व्यवस्थाएं देखने निकले हुए हैं। समय-समय परपरिषदीय स्कूलों के निरीक्षण को पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। अब पटियाली के एसडीएम ने क्षेत्र के गांव घौसगंज के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर निरीक्षण किया है, हालांकि वहां उन्हें व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से सवाल जवाब किया।
एसडीएम कुलदीप सिंह ने अचानक घौसगंज के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूल में बच्चों से रूबरू होते हुए विद्यालय संचालन का बारीकी से निरीक्षण किया। नामांकन एवं मिड-डे-मील सहित समस्त अभिलेख देखे एवं बच्चों से जानकारी ली। अच्छी संख्या में बच्चों की उपस्थिति को देख खुश हुए। विद्यालय में नामांकित 161 छात्रों के सापेक्ष 141 बच्चे मौके पर उपस्थित मिले तथा समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद मिला।
स्कूल के पठन-पाठन का जायजा लेते हुए बच्चों से कई तरह के सवाल करते हुए जानकारी ली एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए पढ़ते रहने की सलाह दी। इस दौरान रतन प्रकाश, सुरजीत सिंह,जसवीर सिंह एवं ब्रजकिशोर सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समय-समय पर परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाई जा रही हैं। कहीं भी कोई समस्या न रहे इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। प्रशासनिक अधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं- राजीव कुमार, बीएसए
ये भी पढे़ं- कासगंजः 20 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे दवा प्रतनिधि, सौंपा ज्ञापन
