कानपुर: पिकअप और रोडवेज में टक्कर, एक की मौत दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिल्हौर, कानपुर, अमृत विचार। गुरुवार की देर रात जीटी रोड हाईवे पर बिल्हौर थाना क्षेत्र के चांदली क्रॉसिंग के पास हुई एक मार्ग दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी के अनुसार लगभग 9:00 बजे करीब चंडाली गांव के समीप जीटी रोड क्रॉसिंग पर कन्नौज की ओर से आ रही रोडवेज बस और कानपुर से आ रही एक पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई।

आमने-सामने की भिड़ंत में पिकअप में बैठे शादाब पुत्र वफात अली खान उम्र 40 वर्ष निवासी मकनपुर थाना आरोल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके अन्य दो साथी विकास पुत्र कुलदीप,  हैदर अली पुत्र अब्बास अली निवासी मकनपुर को गंभीर रूप से घायल हो गई। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बिल्हौर पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे कराया और घायलों को तत्काल बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया इधर मृतक के शव को पोस्टमार्टम की तैयारी कर परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।

इधर  हाईवे पर सुरक्षा के बहुत प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं जिसके चलते आए दिन आगे से बढ़ते चले जा रहे हैं, यातायात माह में यातायात संबंधित ना ही कोई जागरूकता अभियान चलाए गए हैं और ना ही कोई नियम कायदे सड़क पर पालन कराए जा रहे हैं ऐसे में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है।

यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट देगी समाजवादी पार्टी, सपा नेता ने बताई इसकी वजह

 

संबंधित समाचार