पीलीभीत: ससुर के लिए मूली छीलने में हुई देर और विवाहिता की शामत आई..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत /पूरनपुर, अमृत विचार। मूली छीलने में देरी होने पर गुस्साए पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। वहीं एक अन्य मामले में गुस्साए पति ने पहले डीजे की आवाज तेज की और फिर पत्नी को जमकर पीटा। पुलिस दोनों मामलों में तहरीर मिलने पर कार्रवाई में जुट गई है।

घटना घुंघचाई थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव की है। बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम महुआ की रहने वाली रोशनी ने बताया कि उसकी शादी 2021 में दिलावरपुर गांव निवासी अजीत से हुई। पति समेत ससुराल वाले दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न करते हैं। मामूली बातों पर मारपीट की जाती है। ससुर के लिए मूली छीलने में देरी होने पर उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने गुरुवार को शिकायत मिलने पर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। 

उधर, दूसरे मामले में पूरनपुर देहात के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार निवासी शबाना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो दिसंबर को उसके पति गुच्छन ने बिना किसी बात के झगड़ा किया। पहले डीजे बजाया ताकि शोर बाहर न जा सके, इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। बचाने पर बच्चों की भी पिटाई की गई। गला दबाकर मारने की कोशिश की। ये भी आरोप लगाया कि पति मादक पदार्थ बेचता है। पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। जिसकी वजह से अक्सर बीमार रहती है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: स्मैक का धंधेबाज बना परिवार, पुलिस बेखबर..अब लूट रहे वाहवाही!

 

 

संबंधित समाचार