Kannauj Theft: सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर से चोरों ने उड़ाए तीन दानपात्र, CCTV में घटना कैद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर से चोरों ने उड़ाए तीन दानपात्र।

कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर से चोरों ने तीन दानपात्र उड़ाए। व्यस्ततम इलाके में घटना सवाल उठ रहे है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कन्नौज, अमृत विचार। शहर में चोरों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर को ही निशाना बना डाला। सबसे व्यस्ततम इलाके में चोर ने तीन दानपात्र उड़ा दिए जिनको तोड़ने के बाद माल पार कर दिया।

सुबह पुजारी को जानकारी हुई तो समिति के लोग मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस, डॉग स्क्वाड व फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाये। चोर की तस्वीर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसपी ने खुलासे के लिये दो टीमें गठित की हैं। समिति के अध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। 

बाबा गौरीशंकर मंदिर में गुरुवार की रात चोर चोरी कर ली। इसकी जानकारी शुक्रवार को सुबह पुजारी मथुरा प्रसाद त्रिवेदी जब पूजा करने के लिये पहुंचे तो तीन मंदिरों के गेट पर रखे दान पात्र गायब मिले। इधर-उधर खोज करने पर पार्क के अंदर तीनों दानपात्र मिले जिनके ताले टूटे और रुपये चोरी हो चुके थे। खाली दान पात्र देख पुजारी के होश उड़ गये।

उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव को दी। वह मंदिर पहुंचे। उन्होंने चोरी की जानकारी कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन की। पुजारी ने बताया कि चोर मंदिर के पीछे पार्क से घुसा। गेट को तोड़ने के बाद अंदर घुसा।

इसके बाद चोर ने तीन दानपात्र चोरी कर लिए। इन दानपात्रों को बाहर न ले जाकर मंदिर परिसर में ही रख कर ताले तोड़े और दान के रुपये चोरी कर लिये। उधर, जानकारी पर एसपी अमित कुमार आनन्द के निर्देश पर डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम मंदिर पहुंची। यहां टीम ने साक्ष्य एकत्र किये।

मंदिर के निकट टूटे पड़े दान पात्र को सूंघने के बाद खोजी कुत्ता मंदिर के पिछले गेट से कुछ दूर तक जाने के बाद लौट आया। मंदिर में चोरी करते चोर का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। एसपी ने मंदिर में हुई चोरी के खुलासे को लेकर एसओजी व सदर कोतवाली प्रभारी की टीमें बनाई है। एसपी का निर्देश मिलते ही दोनों टीमें चोर को गिरफ्तार करने में जुट गई हैं। समिति अध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें- GST Raid In Kanpur: केसर पान मसाला के ट्रेडर पर जीएसटी ने मारा छापा, टीम ने खंगले दस्तावेज

 


संबंधित समाचार