वाराणसी: नमो घाट सुनाई देगी शहनाई की गूंज, मंत्रोच्चार के बीच नव दंपती लेगें सात फेरे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। नमो घाट पर जल्द ही बैंड बाजा और शहनाई गूंजेगी। यहां वर-वधु मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेंगे। नमो घाट पर नवनिर्मित नमो घाट को शादी समारोह के साथ ही ओपन थियेटर के रूप में उपयोग करने की योजना है। फिलहाल, कुछ आयोजनों के लिए घाट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। स्कल्पचर के सामने बने स्टेज और स्टेयर सहित सामने की जगह आयोजन के लिए उपयोग की जाएगी। 

नमो घाट 11.5 एकड़ भूमि में बना है। इस तरह के आयोजनों के लिए 1.6 एकड़ एरिया को उपयोग करने की योजना बनी है। ऐसे में स्मार्ट सिटी ने घाट के कुछ हिस्सों पर शुल्क निर्धारित करते हुए आयोजन कराने की मंजूरी दे दी है। इसमें सेमिनार, संवाद सहित अन्य सामूहिक आयोजनों के लिए समय के स्लाट के अनुसार किराया तय किया गया है। इसके साथ ही अब यहां शादी समारोह कराए जाने पर भी विचार किया गया है। 

 शादी समारोह के लिए शुल्क निर्धारित करने की प्रक्रिया चल रही है। घाट के दूसरे चरण का काम भी अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसके बाद यह पहला ऐसा घाट होगा, जो जल, थल और नभ तीनों से जुड़ जाएगा। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के अनुसार नमो घाट पर आयोजन के लिए स्थान व शुल्क निर्धारित किया गया है। घाट के विधिवत उद्घाटन के बाद आयोजनों के लिए इसकी बुकिंग कराई सकती है।

यह भी पढ़ें:-अमेठी: हर घोटाले में कांग्रेस का नेता शामिल, स्मृति ईरानी ने Congress पर साधा निशाना

संबंधित समाचार