लखनऊ : मायावती की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के मॉल एवेन्यू स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर अध्यक्ष मायावती की पदाधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में राज्यों के विधानसभा चुनावों में बसपा के प्रदर्शन, आगामी लोकसभा चुनावों से जुड़ी जिम्मेदारियों और आगामी माह में मनाये जाने वाले बसपा अध्यक्ष के जन्मदिवस के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जाएगी। बैठक में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और आकाश अम्बेडकर भी मौजूद हैं। 

बताते चलें कि मायावती ने प्रदेश और देश के कई राज्यों के पदाधिकारियों के साथ आज की बैठक बुलाई है। इस बैठक को लोकसभा चुनावों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके साथ ही हाल ही में संपन्न हुए राज्यों के चुनाव में बसपा का प्रदर्शन साल 2018 की अपेक्षा काफी खराब रहा। मायावती राज्यों से आये पदाधिकारियों से चुनाव के सम्बन्ध में हार के कारण समेत कई फीडबैक ले रही हैं। उइसके अतिरिक्त वो आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी के लिए रणनीति भी तय करेंगी। जिसके आधार पर पदाधिकारियों को राज्यों में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 

ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायकों की बैठक आज, सीएम को लेकर अनिश्चितता होगी खत्म    

 

संबंधित समाचार