Kanpur News: रीता डे और अर्चना के विवाद पर होगी चर्चा, ऑडियो बम मामले में सुनी जाएगी दोनों की सफाई

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में रीता डे और अर्चना के विवाद पर होगी चर्चा।

कानपुर में रीता डे और अर्चना के विवाद पर चर्चा होगी। ऑडियो बम मामले में दोनों की सफाई सुनी जाएगी। यूपीसीए वर्किंग कमेटी की आज झांसी में बैठक है।

कानपुर, अमृत विचार। झांसी में रविवार को यूपीसीए की वर्किंग कमेटी की बैठक है। जिसमें चर्चा का मुख्य बिंदु दो महिला पदाधिकारियों की नोकझोंक और विवाद पर रहेगा। सूत्रों के अनुसार समाधान की तलाश की जाएगी। कोई बड़ी बात नहीं कि इस बैठक को ऑनलाइन कर दिया जाए।

उत्तर प्रदेश में क्रिकेटरों को निखारने वाले यूपीसीए के अधिकारी एक ऑडियो बम के बाद एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिख रहे हैं। करीब एक महीने से यह जुबानी जंग जारी है। जिसमें एक ओर पूर्व भारतीय खिलाड़ी व यूपीसीए की जीएम वूमेन रीता डे हैं और दूसरी ओर इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एपेक्स काउंसिल सदस्य अर्चना मिश्रा हैं।

बात यहां तक पहुंच गई है कि आपत्तिजनक टिप्पणी भी की जा चुकी हैं। जिसके बाद अर्चना ने खुले शब्दों में कह दिया है कि यदि झांसी में होने वाली बैठक में उनकी सुनवाई नहीं हुई और इंसाफ नहीं मिला तो वह एफआईआर कराने के साथ ही मानहानि का मुकदमा भी ठोकेंगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों वायरल हुए एक ऑडियो में रीता डे ने अर्चना मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे।

इस ऑडियो की पुष्टि अमृत विचार अखबार नहीं करता। अर्चना ने इसकी फॉरेंसिक जांच कराके सिद्ध किया कि आवाज रीता डे की थी। इसके अलावा उन्होंने यूपीसीए के आलाधिकारियों पर भी उनके साथ गलत व्यवहार का शिकायती पत्र कार्यालय को दिया। जिसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर अर्चना ने इसकी मांग की है।

अर्चना यूपीसीए अध्यक्ष के प्रतिनिधि उत्तम केसरवानी के आवास पर परिवार व साथी महिला खिलाड़ियों के साथ गई थीं। रविवार को झांसी में होने वाली बैठक में अपनी मांगें रखने व उनपर सुनवाई की मांग की है। उत्तम केसरवानी ने उन्हें पूरी सुरक्षा देने तथा झांसी तक अपने साथ ले जाने के साथ उनकी बात यूपीसीए अध्यक्ष डा. निधिपति सिंघानिया और अजीवन सदस्य राजीव शुक्ला तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।ṁ

ये भी पढ़ें- Kanpur: परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग और फ्लाइंग स्कॉट की पैनी नजर, पहले दिन 3228 ने छोड़ा एग्जाम

संबंधित समाचार