Kanpur: परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग और फ्लाइंग स्कॉट की पैनी नजर, पहले दिन 3228 ने छोड़ा एग्जाम
कानपुर में परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग और फ्लाइंग स्कॉट की पैनी नजर।
कानपुर में परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग और फ्लाइंग स्कॉट की पैनी नजर है। इसमें पहले दिन 3228 ने एग्जाम छोड़ दिया। जबकि तीन नकत करते पकड़े गए।
कानपुर, अमृत विचार। सीएसजेएमयू से सम्बद्ध कॉलेजों में शनिवार से सेमेस्टर परीक्षा शुरु हो गई हैं। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए यूनिवर्सिटी ने फ्लाइंड स्कॉट के साथ साथ ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए बनाए गए परीक्षा के 431 केंद्रों पर कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को विवि में बने कंट्रोल रुम से कनेक्ट किया गया है।
यूनिवर्सिटी परिसर में बने कंट्रोल रुम से यूनिवर्सिटी के अफसर लगातार परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे है। परीक्षा कंट्रोलर राकेश कुमार ने बताया कि एग्जाम के दौरान यदि किसी कॉलेज के कैमरों की कनेक्टिविटी और लाइव स्ट्रीमिंग कंट्रोल रुम में नहीं होती है तो ऐसे कॉलेजों को अनफेयर मींस (यूएफएम) की कैटेगरी में रखा जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर उप्र स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने परीक्षा और नोडल केंद्र में 55 किमी की दूरी होने का मुद्दा उठाते हुए ज्ञापन सौंपा था। इस मामले पर निर्णय अभी नहीं लिया गया है। यूनिवर्सिटी के अफसरों ने बताया कि वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक के लंदन से लौटकर आने के बाद इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा।
पहले दिन 3228 ने छोड़ा एग्जाम, तीन पकड़े गए
परीक्षा के पहले दिन 3228 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को छोड़ दिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन तीनों मीटिंग में टोटल 97492 परीक्षार्थी को परीक्षा देना था, जिसमें 3228 अनुपस्थित रहे और 94264 ने परीक्षा दी। इसके अलावा तीन परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का उपयोग करते हुए पकड़ा गया है। इनमें दो छात्रा और एक छात्र है। यह लोग पहली और तीसरी पाली में पकड़े गए।
तीन मीटिंग में पांच लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा :
सेमेस्टर परी्रक्षा को सुबह 8-10, 11 से दोपहर 1 और दोपहर 2 से 4 बजे तक तीन पालियों में कराया जा रहा है। सात जिलों के 617 कॉलेजों से इस परीक्षा में 5 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 41 परीक्षा और 56 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र को नोडल सेंटर से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेनी होंगी।
12 से स्कैनिंग और 27 दिसंबर से शुरु मूल्यांकन :
सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा कंट्रोलर ने बताया कि उत्तर पुस्तिका की स्कैनिंग का काम 12 दिसंबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा। 27 दिसंबर से डिजिटल इवैलुएशन शुरु हो जाएगा। जिसके लिए यूनिवर्सिटी परिसर के साथ साथ विवि की रेंज में 15 केंद्र बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- सखी केंद्र ने शुरू किया सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम, कानपुर की 50 बस्तियों व तीन कॉलेज की लड़कियों को लक्ष्य
