गोरखपुर में सीएम योगी ने छात्रों से किया संवाद, कहा - डिग्री लेना काफी नहीं, बनो ज्ञानवान   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दौरे पर जिले में हैं। जहाँ वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को गोरक्षपीठ द्वारा संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थाप​क सप्ताह समारोह मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम योगी ने छात्रों से कहा कि आप संस्थान से डिग्री ले सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन इसके साथ ही आपको समाज और देश का ज्ञान भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा लेने के बाद अपने समाज के लिए काम करना होता है जिसके लिए ज्ञानवान होना जरूरी है। 

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के साथ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और यूपी विधानसभा स्पीकर सतीश महाना भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा और ज्ञान का उदहारण मेरे पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने पूर्व बीजेपी सरकार के दौरान यूपी में उद्योग और व्यापार को बढ़ने का जो खाका तैयार किया, उसी पर आगे चलते हुए आज प्रदेश में बड़ा निवेश कर उद्योगों को स्थापित किया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि हमने शिक्षा,स्वास्थ्य,चिकित्सा और रोजगार समेत तकरीबन सभी क्षेत्रों में यूपी को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि यहाँ से निकले शिक्षित और ज्ञानवान लोगों ने पूरी दुनिया में जहाँ भी वो गए उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया। सीएम योगी ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 

ये भी पढ़ें -मायावती का बड़ा ऐलान - आकाश आनंद को बनाया उत्तराधिकारी, बैठक के दौरान लिया गया फैसला         

संबंधित समाचार