काशीपुर: इलाज के दौरान शिशु की मौत,  डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई। शिशु के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ग्राम बांसखेड़ी खुर्द निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने अपना नवजात पुत्र इलाज के लिए मुरादाबाद रोड पर एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बच्चे को स्वस्थ बताया था। बच्चे ने दिन में दूध भी पिया। शाम के समय शिशु अचानक रोने लगा।

परिजनों ने बार बार डॉक्टर को इस बारे में बताया, लेकिन डॉक्टर ने बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नही दिया। रविवार तड़के शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में कोताही करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उधर हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक ने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार व बेबुनियाद है। बच्चों को परिजन अस्पताल में बहुत ही गंभीर अवस्था में लाए थे। जिसको लेकर इलाज से पूर्व हिंदी में लिखे एक प्रपत्र पर परिजनों की सहमति भी ली गई थी। बच्चों को इंफेक्शन व सांस की दिक्कत थी। 

संबंधित समाचार