बहराइच: धार्मिक स्थलों से हटवाये गए लाउड स्पीकर, 400 से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर हुई कार्रवाई, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर रविवार को पुलिस विभाग द्वारा लाउड स्पीकर हटवाने का अभियान चलाया गया। पूरे जिले में 400 से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए गए। शासन के निर्देश पर रविवार को जिले की पुलिस ने धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर उतरवाने का अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले के धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर उतारे गए। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई।

महसी में सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी की अगुवाई में अभियान चलाया गया। एसपी ने बताया कि पूरे जिले में 400 से अधिक लाउडस्पीकर धार्मिक स्थल से उतरवाए गए।

यह भी पढ़ें: विश्व पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित हुई अयोध्या: लल्लू सिंह

संबंधित समाचार