शाहजहांपुर: लोधीपुर में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, 30 से ज्यादा भवन तोड़े

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

विरोध के बीच नगर निगम, प्रशासन और पुलिस टीम ने की कार्रवाई

शाहजहांपुर,अमृत विचार : लोधीपुर में नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए भवनों पर नगर निगम का बुलडोजर गरजा और 30 से ज्यादा घर व दुकान तोड़ डाले। अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने सख्ती से एक-एक कर अतिक्रमणों को ध्वस्त करवा दिया। अतिक्रमण के चलते दो साल से नाला निर्माण लटका हुआ है।

अतिक्रमणकारियों को अपना निर्माण स्वयं हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया था। जिसके बाद बुलडोजर से अतिक्रमण तोड़े गए। अतिक्रमण तोड़ने में आया खर्च भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। हथौड़ा चौराहे से लोधीपुर तक नाले का निर्माण दीन दयाल उपाध्याय योजना से होना है। हथौड़ा चौराहे से नेव इंस्टीट्यूट तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन लोधीपुर में लोगों ने नाले पर अवैध कब्जा कर दुकान व मकान बना लिए थे।

जिससे नाले का काम लगभग दो साल से रुका हुआ था। निर्माण रुकने के बाद नगर निगम की ओर से तीन माह पहले सभी को अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने खुद अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। मामला डीएम के पास भी पहुंचा था। डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

डीएम का आदेश मिलने के बाद रविवार की दोपहर एसडीएम सदर शैलेंद्र गौतम, नगर निगम के अधिशासी अभियंता आशीष त्रिवेदी, सीओ सदर अमित चौरसिया, थाना प्रभारी राजीव कुमार व अन्य अधिकारी भारी फोर्स के साथ लोधीपुर पहुंचे। तमाम लोगों ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर रखा था। जब टीम ने इसे तोड़ना शुरू किया तो दुकानदार विरोध करने लगे। जिस पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए।

लोगों ने कहा कि इस तरह तोड़फोड़ से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। कुछ लोगों ने नोटिस न दिए जाने की बात कही तो कुछ ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी किसी ने अपना अतिक्रमण खुद नहीं हटाया।

नाले की जमीन सरकारी है और सरकारी जमीन पर दुकान-मकान बनाना पूरी तरह गलत है। इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को मौके से हटा दिया और बुलडोजर से एक एक कर 30 ज्यादा अतिक्रमण तोड़ दिए।

नगर निगम निर्माण विभाग के ईई आशीष त्रिवेदी ने बताया कि 30 से ज्यादा अतिक्रमण तोड़े गए हैं। एक-दो दुकान व मकान टूटे हैं। जबकि अन्य दुकान और मकान का कुछ हिस्सा तोड़ा गया है। जो भी निर्माण नाले के दायरे में था उसे तोड़ दिया गया है। यह कार्रवाई नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए की गई है।

10 को दिया मंगलवार तक का समय: बुलडोजर से अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई सुबह शुरू हुई और शाम तक चलती रही। शाम लगभग साढ़े चार बजे पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने आपस में चर्चा करने के बाद दस से ज्यादा भवन स्वामियों को अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने का मौका दिया। साथ ही इन्हें दो दिन का समय दिया गया है। अतिक्रमणकारियों को दो दिन में अपना कब्जा हटाना है।

इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि दुकान व भवन स्वामी मंगलवार तक अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो दो दिन के बाद कार्रवाई दोबारा शुरू होगी और फिर बीच में नहीं रुकेगी। अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाने के बाद ही बुलडोजर मौके से हटेगा। दस से ज्यादा अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने की बात कही है। इसके बाद संयुक्त टीम मौके से चली गई।

अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा कार्रवाई में आया खर्च: ईई आशीष त्रिवेदी ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस दिए गए थे ताकि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद निगम को कार्रवाई करनी पड़ी। कार्रवाई में आया खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। इसके लिए कार्रवाई पूरी होने के बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सांड के हमले में घायल किसान नेता के भाई की मौत

संबंधित समाचार