औरैया: प्यार में निगहत बनी नेहा, थामा हिमांशू का हाथ, मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे, बेटे का भी बदला नाम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

औरैया। हिंदू युवक से प्यार के बाद मुस्लिम महिला ने अपने पति को तलाक देकर हिंदू युवक के पास आ गई। कन्नौज के छिबरामऊ निवासी मुस्लिम महिला हिंदू युवक के साथ बिधूना कस्बे में आई और यहां हिंदू रीति रिवाज से कस्बे के दुर्गा मंदिर में युवक से शादी कर ली।

दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। मंगलसूत्र पहनने के बाद सात फेरे भी लिए और निगहत ने अपना नाम रखा नेहा। महिला के पहले पति से पांच वर्ष का बेटा रेहान भी है जिसका नाम अब रोहन हो गया। सभी ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।

कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गांव कालियान निवासी 23 वर्षीय हिमांशू का वहीं के मुहल्ला सैयदबाड़ा निवासी निगहत से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच महिला ने अपने पति को तलाक भी दे दिया। वहां दोनो के परिजन राजी नही थे तो हिमांशू के दोस्तों के कहने पर निगहत अपने पांच वर्षीय बेटे रिहान और प्रेमी हिमांशू के साथ बिधूना तहसील पहुंची।

यहां दोनों ने खुद को बालिग होने की बात कहकर तहसील से शपथ पत्र बनवाया। इसके बाद शुक्रवार देर रात कस्बा के दुर्गा मंदिर पहुंचे। यहां पुजारी ओमप्रकाश तिवारी ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई। नेहा ने बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व छिबरामऊ के मुहल्ला सैयदबाड़ा निवासी जमाल मुस्तफा के साथ हुई थी।

उसके पांच वर्ष का बेटा रिहान है। दो वर्ष पूर्व हिमांशू से मुलाकात हुई तो प्यार हो गया। पहले पति से तलाक लेकर खुद की मर्जी से सनातन धर्म अपना लिया है। पहले वह बिधूना कोतवाली गई थी, पुलिस कर्मियों ने मंदिर जाने की बात कही थी।

बताते हैं कि शादी के समय मंदिर में कोतवाली के दो सिपाही भी तैनात थे। शादी के बाद हिमांशू, निगहत से नेहा बनी महिला व उसके बच्चे को लेकर दिल्ली चला गया। बताते है दिल्ली में हिमांशू प्राइवेट कंपनी में काम करता है।

यह भी पढ़ें: माफिया अतीक व अशरफ की काली कमाई को सफेद करने वालों पर ईडी और पुलिस की नजर टेढ़ी, जल्द होने जा रही कार्रवाई!

संबंधित समाचार