यूक्रेन: कीव में सुनी गई धमाके की आवाज, हवाई हमला होने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाज सुनाई देने के बाद सोमवार सुबह सिलसिलेवार जोरदार विस्फोट हुए। 

इसकी तत्काल कोई जानकारी नहीं है कि धमाके कहां से किए गए लेकिन प्रतीत होता है कि वायु रक्षा इकाइयों ने आसमान में गोलीबारी की। रूस कीव को ड्रोन और मिसाइल हमलों से नियमित रूप से निशाना बना रहा है। अभी दो सप्ताह पहले ही कीव पर हमले हुए थे और यूक्रेन के अधिकारियों का कहना था कि 2022 में रूस के हमले की शुरुआत के बाद से यह सबसे भीषण ड्रोन हमला था। 

यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने राजधानी कीव को निशाना बनाने के लिए ईरान निर्मित 75 शाहिद ड्रोन का इस्तेमाल किया जिनमें से 74 को हवाई सुरक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट कर दिया गया। ताजा विस्फोट सोमवार तड़के करीब चार बजे हुए जब कीव में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा हुआ था। इस घटना में जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। 

ये भी पढे़ं- अमेरिका: बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा


संबंधित समाचार