VIDEO : दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र, कहा- बहुत याद आती है इनकी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर बेहद भावुक हो गये। धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिलीप कुमार की वीडियो शेयर की है। शेयर किये गये वीडियो में दिलीप कुमार कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमारे बाद इस महफिल में अफसाने बयां होंगे…बहारें हमको ढूंढेंगी..ना जाने हम कहां होंगे। 

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी भावुक हो गए हैं। इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने दिलीप साहब की एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आज हमारे दिलीप साहब की सालगिरह है, बहुत याद आती है इनकी।' आपको बता दें कि दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह तब 98 साल के थे।

ये भी पढ़ें : Dilip Kumar Birth Anniversary : दिलीप कुमार ने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच बनाई खास पहचान

संबंधित समाचार