अयोध्या: सड़क किनारे खुला छोड़ दिए पाइप, खतरे का अंदेशा, मवई के नेवरा गांव का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मवई/अयोध्या, अमृत विचार। मवई ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में घर-घर पेयजल की सुविधा के लिए सड़क खोदकर पाइप लाइन तो बिछा दी गई लेकिन पाइप बिछाने के बाद सड़क किनारे जगह जगह पाइप को जमीन से बाहर खुला छोड़ दिया गया है। यह कभी भी राहगीरों लिए खतरे का सबब बन सकता है।

रुदौली तहसील क्षेत्र के नेवरा गांव में उमापुर दुल्लापुर मार्ग के किनारे पटरी को खोदकर पाइप डाला गया है लेकिन जगह-जगह अधूरा काम छोड़कर पाइप को जमीन से बाहर निकालने के बाद खुले में छोड़ दिया गया है। जिससे राहगीर घने कोहरे के दौरान कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते है। उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा यह काम कराया जा रहा है।

.012

इसके तहत करीब डेढ़ साल में बोरिंग करने, टंकी बनाने से लेकर पाइप लाइन बिछाने तक का काम करना है। फर्मों द्वारा सबसे पहले पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। पाइप लाइन सड़कों व गलियों में बिछाई जा रही है।

ग्रामीण सुभाष, शिवकुमार, शनि कुमार,सुनील का कहना है कि जगह-जगह सड़क की पटरी पर पाइप को जमीन से बाहर निकाल कर रखा गया है ऐसे स्थानों पर सुरक्षा संकेतक के इंतजाम करने चाहिए, ताकि आने जाने वाले लोग सतर्क रहें। इस संबंध में एसडीएम रुदौली आंशिका दीक्षित ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-धीरज साहू के घर से बरामद नकदी पर अखिलेश का तंज, कहा- भाजपा सरकार को नोटबंदी की नाकामी का स्मारक बनवा देना चाहिए...

संबंधित समाचार