हल्द्वानी: अनुदेशक का बैग चुराने वाले गिरफ्तार, मामा के घर ली थी शरण

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आईटीआई बाजपुर में अनुदेशक प्रवीण सिंह का बैग चुराने वाले शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मजदूर हैं और इनमें से एक यहां अपने मामा के घर आया था। तभी उसने घटना को अंजाम दिया। 

9 दिसंबर को ड्यूटी से लौटते समय रास्ते में दो युवकों ने भगवानपुर निवासी अनुदेशक प्रवीण का बैग चोरी कर लिया था। पुलिस के मुताबिक चीमा चौराहा स्थित शिव नगर काशीपुर निवासी प्रशांत महाजन बीते शनिवार को हल्द्वानी अपने मामा के घर आया था। उसके साथ उसका दोस्त राजीव मेहरा भी था।

शुक्रवार को दोनों ने रोडवेज बस से अनुदेशक का कार्यालयी बैग चुराया था। दोनों मामा के घर रुके और जब अगले दिन वापस जाने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सुनील गोस्वामी, सिपाही कुंदन सिंह, महबूब अली और महिला सिपाही निर्मला नेगी थे।

संबंधित समाचार