संगम में कल्पवासियों के लिए तैयार होगी काशी-मथुरा की मुक्ति की पृष्ठभूमि, साधू-संतों ने बनाया यह खास प्लान!
प्रयागराज। संगम नगरी में रेत पर बसने वाली तंबुओं की नगरी में महाकुंभ के रिहर्सल को लेकर तैयारी जोरों पर हैं। संगम पर अगले माह शुरू होने जा रहे माघ मेले में अयोध्या की तर्ज पर काशी-मथुरा की मुक्ति की पृष्ठभूमि तैयार करने को पूरी मेला प्रशासन ने तैयारी शुरु करा दी है।
इसके केंद्र में साधु -संतों के शिविर होंगे। संतों के शिविरों में यज्ञ, हवन, दीपदान पूजन के माध्यम से बाबा काशी विश्वनाथ धाम और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर की मुक्ति की पृष्ठभूमि तैयार की जाएगी। माघ मेले में उन यज्ञशालाओं में श्रृद्धालु काशी-मथुरा के नाम पर दीपदान करेंगे।
संगम किनारे अमेठी के शिव योगी मौनी स्वामी का शिविर लगेगा। जो अनुष्ठानों का केंद्र रहेगा। इस शिविर में 15 सौ से लेकर में 11 हजार तक त्रिशूलों की स्थापना भी होगी। यहां सवा लाख दीप जलाए जाएंगे। सवा 11 लाख रुद्राक्ष के मनकों से 11 फीट ऊंचा शिवलिंग भी बनाया जाएगा। मथुरा-काशी की मुक्ति के लिए शतचंडी यज्ञ किया जाएगा।
खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री और महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में भी मथुरा-काशी की मुक्ति के लिए यज्ञ का संकल्प लिया गया है। महामंडलेश्वर सतुआ बाबा के मुताबिक राम लला विग्रह के स्थापना उत्सव के दौरान मथुरा-काशी की मुक्ति के लिए माघ मेले में अनुष्ठान-यज्ञ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बहराइच: अतिक्रमण पर राजस्व विभाग का चला बुलडोजर, तालाब, श्मशानघाट व रास्तों की जमीन को कराया खाली