इगा स्वियातेक ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का हासिल किया पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सेंट पीटर्सबर्ग। लगातार दूसरे साल सत्र के आखिर में नंबर एक रैंकिंग हासिल करके इगा स्वियातेक ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया और यह श्रेय हासिल करने वाली वह सेरेना विलियम्स के बाद दूसरी महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई। पिछले साल खेल को अलविदा कहने वाली सेरेना 2012 से 2015 के बीच हर साल वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।

उन्होंने कुल सात बार यह सम्मान हासिल किया। पोलैंड की स्वियातेक ने इस साल 68 मैच जीते और 11 गंवाये। उन्होंने फ्रेंच ओपन समेत छह खिताब जीते। पिछले महीने डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीतकर उन्होंने एरिना सबालेंका को नंबर एक रैंकिंग से हटाया। स्वियातेक के कोच टोमाज विक्टोरोवस्की को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार मिला जबकि एलिना स्वितोलिना को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वापसी का पुरस्कार दिया गया ।

फीफा ने कहा- महिला विश्व कप में पांच में से एक खिलाड़ी आनलाइन अभद्रता की शिकार, 
ज्यूरिख। महिला विश्व कप फुटबॉल में पुरूष विश्व कप की तुलना में आनलाइन अभद्रता के 29 प्रतिशत अधिक मामले सामने आये । यहां सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। फीफा और वैश्विक खिलाड़ियों के संघ फिफप्रो के अनुसार, महिला विश्व कप में हर पांच में से एक खिलाड़ी को धमकी भरे, पक्षपातपूर्ण और अभद्र संदेश भेजे गए। उन्होंने फीफा की सोशल मीडिया प्रोटेक्शन सर्विस (एसएमपीएस) के आंकड़े जारी किये। एसएमपीएस का काम खिलाड़ियों, टीमों और अधिकारियों का आनलाइन अभद्रता और नफरत फैलाने वाली सामग्री से बचाव करना है । एसएमपीएस ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत अभद्र मैसेज समलैंगिकता के संबंध में घृणा और लैंगिक पक्षपात से भरे थे । 

ये भी पढ़ें : Saudi Pro League : सउदी अरब में दो मैच खेलेगी इंटर मियामी, एक फरवरी को होगी मेस्सी और रोनाल्डो की टक्कर

 

 

 

 

संबंधित समाचार