UP: पैसा कमाने निकली थीं तीन छात्राएं… फंस गई तस्कर गिरोह में, गाजियाबाद पुलिस ने इस तरह बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

गाजियाबाद पुलिस ने तस्कर गिरोह से बचाई गईं बिल्हौर की छात्राएं।

गाजियाबाद पुलिस ने तस्कर गिरोह से बिल्हौर की छात्राएं बचाई गईं। पुलिस ने तीनों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन छात्राएं पैसा कमाने के लिए चुपचाप घर से निकल गईं और गाजियाबाद में मानव तस्करी गिरोह के चंगुल में फंस गईं। गनीमत रही कि गाजियाबाद पुलिस की चौकसी से तीनों छात्राएं सकुशल बरामद कर ली गईं और उन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। 

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने नौ दिसंबर को तीन चचेरी बहनों के लापता होने की पुलिस को सूचना दी थी। तीनों छात्राएं कस्बे के बीआरडी इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। तीनों छात्राएं घर से कॉलेज के लिए निकली थीं और फिर लौट कर घर नहीं पहुंचीं।

तीनों छात्राओं के एक साथ लापता होने पर उनके घरों में हड़कंप मचा था। बिल्हौर पुलिस इधर तीनों छात्राओं की तलाश कर रही थी, उधर तीनों छात्राएं गाजियाबाद में मानव तस्करी गिरोह के चंगुल में फंस गई थीं।

बिल्हौर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि ट्रेन से दिल्ली जा रही तीनों छात्राएं गाजियाबाद में गिरोह के चंगुल में आ गईं। मानव तस्करी गैंग का एक सदस्य तीनों छात्राओं को सहारनपुर के एक ठिकाने पर ले जाना चाहता था। वह रेलवे स्टेशन से उन्हें बाहर ले जा रहा था, तभी पुलिस ने आशंका होने पर उन्हें रोका और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में मानव तस्करी का क्लू मिलने के बाद पुलिस ने छात्राओं को अपनी कस्टडी में ले लिया और कानपुर पुलिस के साथ परिजनों को सूचना दी।

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि पूछताछ में सही जवाब न दे पाने पर गाजियाबाद पुलिस ने तीनों छात्राओं को जीआरपी थाने में बैठा लिया। पूरे मामले की जानकारी होने के बाद परिवार वाले गाजियाबाद पहुंचे। पुलिस ने तीनों छात्राओं को परिवार वालों की सुपुर्दगी में दे दिया। पुलिस का कहना है कि अगर गाजियाबाद जीआरपी ने चौकसी नहीं दिखाई होती तो तीनों छात्राएं गिरोह के चंगुल में फंस जातीं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: नशे में धुत चालक ने महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास… बचाने आए होमगार्ड को कुचला


संबंधित समाचार